ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र खामगांव में रक्तदान शिविर : महिलांसमेत ३७ पुरुषोने किया रक्तदान
खामगांव (जनोपचार न्यूज नेटवर्क ):- ब्रह्मा कुमारीज सोशल विंग की ओर से आयोजित राज योगिनी दादी प्रकाशमनी जी की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर 2025 का आयोजन आज 22 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे किया गया इस अवसर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी शकुंतला दीदी , पंचायत समिति के वीडियो राजपूत , शासकीय सामान्य अस्पताल के वैधकीय अधीक्षक डॉ निलेश टपरे , देशोन्नती के संपादक राजेश राजोरे , ज्येष्ट पत्रकार मोहम्मद फारूक सर, आदि मान्यवर मंच पर विराजमान थे दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया राजेश राजोरे ने अपने प्रस्तावित भाषण में कहा कि प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीस ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंटअबू ने अपना निर्धारित लक्ष्य 1लाख बॉटल्स रखा है फूल नहीं फूल की पंखुड़ी समझिए कि आज खामगांव के इस रक्तदान शिविर में भी जितने भी रक्तदाताओं का सहयोग मिला है इस विशाल रक्तदान शिविर में हमरा भी योगदान शामिल हो गया है इस रक्तदानशिविर में सामान्य अस्पताल की रक्तदान विभाग की प्रमुख डॉ प्रणाली देशमुख , सपना कांबले , भारती काले , समीर शेख , वैभव रेठेकर , रमेश अवचार आदि ने रक्तदान शिविर में कड़ी मेहनत करके रक्त बॉटल्स जमा किए हैं
तथा शिविर को सफल बनाने के लिए कैलाश बरगद , श्री कृष्णा खंडारे , दिलीप काले, सुखदेव शेगोकार , अंकित अग्रवाल लोकेश अग्रवाल पुष्पा इंगले आदि ने परिश्रम लिया ३७ रक्तदान करता होने अपना रक्तदान किया है कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन बीके सुषमा दिदी ने किया


Post a Comment